बेटा गर्लफ्रेंड पर उड़ा रहा था पैसे, भड़की मां ने निकाली हेकड़ी!

माता-पिता की इच्छा होती है कि वो अपने बच्चों को वो सब कुछ दे सकें, जो उन्हें चाहिए. कई बार इस इच्छा के चलते उन्हें पता ही नहीं चला कि बच्चे कब बिगड़ गए? कुछ ऐसा ही हुआ एक मां के साथ, जो अपने बेटे की हायर एजुकेशन का सपना लिए हुए थे लेकिन बेटे ने उसे चूर-चूर कर दिया.

ये घटना है तो पड़ोसी देश चीन की, लेकिन इससे सबक सभी पैरेंट्स ले सकते हैं.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक चीन की रहने वाली सिचुआन प्रांत की महिला ने अपने बेटे को अकेले ही पाला था. पति से तलाक लेने के बाद वो बेटे के भविष्य को लेकर इतनी चिंतित थी कि उसने इसके लिए अलग से फंड भी रखा हुआ था. उसे क्या पता था कि उनकी गाढ़ी कमाई को बेटा एक दिन बिना सोचे-समझे अपनी गर्लफ्रेंड पर उड़ा देगा.

बेटे ने मां की कमाई गर्लफ्रेंड पर उड़ाई

See also  आबकारी कांस्टेबल भर्ती की शारीरिक परीक्षा अभ्यर्थियों का निकल रहा दम


41 साल की महिला का बेटा इस वक्त 19 साल का है. हालांकि वो जब बहुत छोटा था, तभी मां का तलाक पिता से हो गया था और उन्होंने खुद ही बेटे को पाला. जब महिला दूसरी शादी कर रही थी तो उसने अपनी 5 लाख युआन यानि 56 लाख रुपये से भी ज्यादा रकम अपने बेटे के नाम कर दी ताकि उसे पति के साथ इसे साझा न करना पड़े. उसने बेटे को बताया कि पैसे उसके विदेश में पढ़ाई करने के लिए हैं. जैसे ही बेटा यूनिवर्सिटी में पहुंचा, उसने मां के सेव किए हुए पैसे को गर्लफ्रेंड पर लुटाना शुरू कर दिया, वो भी मां से छिपकर.

कोर्ट तक घसीट ले गई मां


जब मां को बैंक से पता चला कि उनके बेटे ने पासबुक गुम होने की शिकायत की है, तो वो शॉक्ड रह गई. बेटे ने पासबुक गुम होने की बात कहके नया पासवर्ड ले लिया था और सारे पैसे निकाल लिए. इसमें से उसने 21 लाख रुपये की अपनी गर्लफ्रेंड को नई कार दिला दी और उसके साथ ट्रिप पर चला गया. जब मां ने बाकी पैसे मांगे तो उसने देने से इनकार कर दिए. ऐसे में मां ने बेटे के खिलाफ कोर्ट में केस कर दिया है. कोर्ट ने मां को पैसे वापस दिलवाए हैं, जबकि मां बेटे की पढ़ाई और रहने का खर्च देने पर सहमत हुई है.

See also  Why Do Tribals Worship Birsa Munda as a God?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 most Expensive cities in the World धरती आबा बिरसा मुंडा के कथन