मध्यप्रदेश चुनाव: एक आदिवासी को हराने गलियों में भटक रहे ‘महाराजा-महारानी’

लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव में मुकाबला एक गरीब आदिवासी का रियासत के राजा से है. राजपरिवार चुनाव जीतने के लिए गांव की गलियों में ख़ाक छान रहा है. आदिवासी नेता से हार का खतरा इतना ज्यादा है कि महाराज-महारानी, युवराज- युवरानी और राजकुमारी को चुनाव प्रचार में दिन रात एक करना पड़ रहा है.

दरअसल, यह दिलचस्प चुनाव की कहानी मध्यप्रदेश के रीवा जिले की सिरमौर विधानसभा सीट की है. जिस पर मुकाबला होना है। आदिवासी के खिलाफ खड़े राज परिवार ने बघेलखंड की सबसे बड़ी रीवा रियासत ने 450 वर्षों तक हुकूमत चलाई. राजतंत्र के अंत के बाद प्रजातंत्र में भी राज परिवार की हिस्सेदारी रही. महाराज मार्तंड सिंह और राजमाता प्रवीण कुमार ने राजनीति की. इस विरासत को आगे बढ़ाते हुए पुष्पराज सिंह विधायक और मंत्री बने.

अब इस रियासत के युवराज विधायक दिव्यराज सिंह को भाजपा ने सिरमौर विधानसभा से अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं, कांग्रेस ने बड़ा दांव लगाते हुए रामगरीब वनवासी को मैदान में उतार दिया.

See also  The Inuit People: A Legacy of Resilience, Culture, and Connection to the Arctic

लिहाजा, एक तरफ क्षेत्र के आदिवासी अपने अपने नेता को जीतने के लिए प्रचार प्रसार कर रहे हैं, तो वहीं युवराज दिव्यराज सिंह को जीतने के लिए महाराजा पुष्पराज सिंह, महारानी युवरानी वसुंधरा सहित पूरा राज परिवार मैदान में उतर गया है.

दूसरी बार विधायक हैं राजकुमार

दिव्यराज सिंह सिरमौर से लगातार दूसरी बार से विधायक हैं. 2013 के विधानसभा चुनाव में दिव्यराज सिंह ने राजनीति के राजकुमार विवेक तिवारी और 2018 में विवेक तिवारी की पत्नी अरुणा तिवारी को हराया था. लेकिन इस बार एक आदिवासी से मुकाबला चुनाव को दिलचस्प बना रहा है.

राज महल को छोड़कर राजा रानी गांव की गलियों में घूम रहे हैं और जनता से वोट की अपील करते दिखाई पड़ रहे हैं.

दिव्यराज सिंह का मानना है कि रियासत जनता की थी तब भी उनके पूर्वजों ने सेवा की और अब वह सेवा कर रहे हैं. दिव्यराज विकास के मुद्दे पर चुनाव के मैदान में हैं.

See also  छत्तीसगढ़ होगा 7वां राज्य, जहाँ का मुख्यमंत्री होगा आदिवासी और छत्तीसगढ़ का पहला

यह विचारधारा की लड़ाई: रामगरीब वनवासी

वहीं, रामगरीब वनवासी मानते हैं कि यह राजा और आदिवासी के बीच लड़ाई नहीं है. यह विचारधारा की लड़ाई है. अकेले सिरमौर नहीं बल्कि विंध्य की 30 सीटो पर परिणाम बदलने के लिए उन्हें आला कमान ने मैदान में उतारा है. रामगरीब का दावा है कि उनकी जीत होगी और भाजपा की हार.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 most Expensive cities in the World धरती आबा बिरसा मुंडा के कथन