झारखंड: बाइक से लगी टक्कर तो युवक की हत्या कर लाश पेड़ पर टांगा

झारखंड के जामताड़ा जिले के नारायणपुर में बाइक से टक्कर के बाद एक युवक की हत्या कर लाश पेड़ से लटका दी गई. घटना के दौरान युवक ने पिता को फोन कर मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन जब वे और उसके घरवाले मौके पर पहुंचे तो युवक का कोई अता-पता नहीं चला.

अगली सुबह गुरुवार को युवक का शव नारायणपुर थाना क्षेत्र के लोधारिया नदी के समीप पेड़ पर लटकता मिला. वारदात के विरोध में युवक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने गोविंदपुर-साहिबगंज हाईवे को करीब दो घंटे तक जाम रखा. मारे गए युवक का नाम उत्तम हांसदा है. उसकी उम्र 22 वर्ष थी. वह खरियोडीह ग्राम निवासी मुनू हांसदा का पुत्र था. उसने गुरुवार को फोन पर अपने पिता को बताया कि वह बाइक से नारायणपुर बाजार आया है. दूसरी बाइक से टक्कर से बाद लोग उसकी पिटाई कर रहे हैं.

पेड़ से लटका मिला युवक का शव

See also  मुख्यमंत्री पद से हेमंत सोरेन ने दिया इस्तीफा, चंपई सोरेन होगे अगले सीएम

इसके बाद घर के लोग नारायणपुर बाजार पहुंचे, लेकिन वहां उत्तम नहीं मिला. अगली सुबह ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि एक युवक का शव पेड़ से लटक रहा है. कई घंटों के बाद उसकी पहचान उत्तम हांसदा के रूप में हुई. इसकी जानकारी मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया. सैकड़ों आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आए. करीब डेढ़ घंटे तक जाम के दौरान हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. परिजन हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी व उचित मुआवजे की मांग कर रहे थे.

पुलिस मामले की कर रही है जांच

बीडीओ मुरली यादव और थाना प्रभारी दिलीप कुमार ने कार्रवाई का आश्वासन दिया, तो लोग शांत हुए. थाना प्रभारी दिलीप कुमार ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 most Expensive cities in the World धरती आबा बिरसा मुंडा के कथन