महाराष्ट्र में BJP विधायक गणेश गायकवाड ने कथित तौर पर शिवसेना (शिंदे गुट) नेता महेश गायकवाड को गोली मार दी. मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. घटना हिल लाइन पुलिस स्टेशन में 2 फरवरी देर रात को हुई. जहां दोनों नेता इस विवाद को लेकर शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे. इस गोलीबारी में महेश गायकवाड़ के साथी राहुल पाटिल को भी गोली लगी है. पुलिस ने आरोपी विधायक को हिरासत में ले लिया है.
इंडिया टुडे से जुड़े मिथिलेश गुप्ता की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा था. इसी की शिकायत दर्ज कराने दोनों नेता हिल लाइन पुलिस थाने पहुंचे थे. इसी दौरान एक सीनियर पुलिसकर्मी के केबिन के अंदर दोनों गुटों में बहसबाजी हो गई. और भाजपा विधायक गणपत गायकवाड ने महेश गायकवाड पर गोलियां बरसा दीं. रिपोर्ट के मुताबिक BJP विधायक ने शिवसेना नेता और उनके साथी को कुल चार गोलियां मारीं. तीन गोली शिवसेना नेता जबकि एक गोली उनके साथी राहुल पाटिल को लगी है.
इस गोलीबारी में महेश गायकवाड और उनके साथी बुरी तरह घायल हो गए. उन्हें तुरंत इलाज के लिए उल्हासनगर के मीरा अस्पताल ले जाया गया. स्थिति गंभीर होने के बाद शिवसेना नेता और उनके समर्थक को ठाणे के जुपिटर हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया.
पुलिस का बयान
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस का भी बयान सामने आया है. डीसीपी सुधाकर पठारे ने कहा, “महेश गायकवाड और गणपत गायकवाड के बीच किसी बात को लेकर मतभेद चल रहा था और वे शिकायत देने के लिए पुलिस स्टेशन आए. उसी समय, दोनों के बीच बहस हुई और गणपत गायकवाड ने महेश गायकवाड और उनके लोगों पर गोली चला दी. जिसमें 2 लोग घायल हुए हैं. मामले की जांच जारी है.”
उद्धव गुट ने साधा निशाना
इस घटना के बाद शिवसेना (उद्धव गुट) ने राज्य सरकार पर हमला बोला है. पार्टी प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा, “BJP विधायक गणपत गायकवाड ने शिवसेना नेता पर गोली चला दी. घटना एक पुलिस स्टेशन के अंदर हुई. जिन्हें गोली लगी है वो मुख्यमंत्री के करीबी और पूर्व नगरसेवक हैं. जरा सोचिए, हमारा राज्य महाराष्ट्र कैसे जंगलराज में तब्दील होता जा रहा है.”
आपको बता दें कि, गणपत गायकवाड़ तीन बार से कल्याण ईस्ट सीट से विधायक हैं. पहली दो बार उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी. वहीं पिछली बार उन्होंने BJP की टिकट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. जबकि महेश गायकवाड़ को CM एकनाथ शिंदे का बेहद करीबी माना जाता है.