झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार के चार साल 29 दिसंबर को पूरे हो रहे है। अपने कार्यक्राल के दौरान हेमंत सोरेन सरकार ने झारखंड वासियों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं भी चलाई है।
इसी क्रम में अलग-अलग सरकारी योजनाओं तक जरूरतमंद लोगों की पहुंच आसान करने और राशन कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, पेंशन योजना, जॉब कार्ड, आयुष्मान कार्ड, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड सहित विभिन्न तरह के आवेदनों का मौके पर निपटारा करने के लिए ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ अभियान की शुरुआत की।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार द्वारा जारी यह अभियान राज्य में 26 दिसंबर तक चलेगा। सरकार आपके द्वार अभियान का मुख्य उद्देश्य सुदूर क्षेत्र के जरुरतमंदो के पास सरकार के लाभकारी अभियानों की पहुंच सुनिश्चित करना है। सीएम सोरेन ने इस अभियान की शुरुआत अपने निर्वाचन क्षेत्र बरहेट विधानसभा क्षेत्र के भोगनाडीह के गोपलाडीह मैदान से शुक्रवार 24 नवंबर को की। इस आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने विभिन्न लाभकारी योजनाओं के लाभार्थियों के बीच करोड़ों की परिसंपत्तियों का वितरण किया।
सीएम हेमंत सोरेन ने बताया की ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ अभियान के अंतर्गत क्षेत्रों में लगाए गए हर शिविर में प्रत्येक आवेदन की रजिस्ट्रेशन होगी। इससे संबंधित सारी जानकारी आपके मोबाइल फोन पर भेज दी जाएगी। झारखंड की सरकार ‘गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम’ के तहत 10वीं पास बच्चों को इंजीनियर, डॉक्टर, वकील की पढ़ाई के लिए 4 साल के खर्च का ऋण देगी और ऋण की यह धन राशि नौकरी लगने के एक साल बाद किस्तों में सरकार को वापस करनी होगी। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को कोई गारंटी देने की जरूरत नहीं है।
‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ योजना के अन्दर 4,300 से अधिक पंचायतों और सभी नगर निकायों में शिविर का निर्माण कर लोगों के आवेदनों को उसी समय पर निपटारा जाएगा। इन शिविरों में राज्य,जिले और मुख्य स्तर के सरकारी विभाग के अधिकारी खुद इन कैंपों में उपस्थित होंगे। यह अभियान 2021 और 2022 में इस योजना के पहले और दुसरे चरण के रूप में भी चलाया गया था। राज्य सरकार के अनुसार, वर्ष 2021 में इस तरह चलाए गए कार्यक्रम के दौरान कुल 35.95 आवेदन मिले थे और इससे अपार सफलता भी मिली थी।
इनमें से 35.56 लाख आवेदनों का निपटारा किया गया और इसी तरह वर्ष 2022 में 55.44 लाख आवेदन प्राप्त हुए थे। खबर के मुताबिक, इन कैंपों में खाद्य सुरक्षा अभियान के अंतर्गत नए राशन कार्ड स्वीकृति के लिए आवेदन पत्रों की स्वीकृति, राशन कार्ड से जुड़े समस्याओं को दूर करने, पेंशन प्राप्त करने में लाभकारियों को हो रही समस्या के समाधान, मनरेगा के अंतर्गत नए जॉब कार्ड, झारखंड लौटने वाले प्रवासी श्रमिकों के लिए प्राथमिकता के तौर पर जॉब कार्ड बनाने, हड़िया-दारू की बिक्री में लगी महिलाओं की पहचान कर उन्हें ‘फूलो-झानो आशीर्वाद योजना’ से जोड़कर वैकल्पिक रोजगार देने, कृषि ऋण माफी, ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन के आवेदन सहित विभिन्न मामलों का निवारण मौके और समय पर किया जाएगा।