हॉकी इंडिया ने गुरूवार को चिली के सैंटियागो में 29 नवंबर से 10 दिसंबर तक आयोजित होने वाले विश्वकप के लिए भारतीय टीम का चयन किया.
टीम में झारखंड के तीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. रोपनी कुमारी, महिमा टेटे और दीपिका सोरेंग विश्वकप में धमाल मचायेंगी. प्रतियोगिता में भारत को पूल सी में जर्मनी, बेल्जियम और कनाडा के साथ रखा गया है. भारतीय टीम विश्व कप अभियान की शुरुआत 29 नवंबर को कनाडा के खिलाफ करेगी. 30 नवंबर और 2 दिसंबर को यूरोपीय टीमों जर्मनी और बेल्जियम से भिड़ेगी.
पिछले विश्वकप में भारत मामूली अंतर से कांस्य पदक से चूक गया था और चौथे स्थान पर रहा था. भारतीय जूनियर टीम की कप्तानी प्रीति और उप कप्तानी रुतुजा दादासो पिसल करेंगी. टीम में गोलकीपर खुशबू और माधुरी किंडो शामिल हैं. डिफेंडर नीलम, प्रीति, ज्योति सिंह और रोपनी कुमारी को मिडफील्डर महिमा टेटे, मंजू चोरसिया, ज्योति छत्री, हिना बानो, सुजाता कुजूर और रुताजा दादासो पिसल को टीम में रखा गया है.