स्टूडेंट्स के करियर में उनकी हैंडराइटिंग का बहुत महत्व होता है. अगर हैंडराइटिंग अच्छी है तो औसत स्टूडेंट भी एग्जाम में अच्छे नंबर ला सकते हैं. हैंडराइटिंग की वजह से टीचर्स भी ऐसे स्टूडेंट की तारीफ करते हैं.
आज हम आपको एक ऐसी ही स्टूडेंट के बारे में बताएंगे जिसकी हैंडराइटिंग को वर्ल्ड बेस्ट हैंडराइटिंग माना गया है. वह स्टूडेंट नेपाल की है और उसका नाम प्रकृति मल्ला है.
प्रकृति मल्ला अभी 16 साल है. 14 साल की उम्र में जब वह आठवीं क्लास में पढ़ती थी, तब उसका एक पेपर सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. उस पेपर में प्रकृति की ऐसी हैंडराइटिंग थी कि पूरी दुनिया का ध्यान उसने खींचा. प्रकृति की हैंडराइटिंग को देखकर लोग चकित रह गए. उन्होंने जमकर प्रशंसा की.
साल 2022 में नेपाल स्थित संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) दूतावास ने प्रकृति मल्ला को लेकर एक ट्वीट किया था. उस ट्वीट के अनुसार, ‘नेपाली युवा लड़की प्रकृति मल्ला को संयुक्त अरब अमीरात के 51वें स्पिरिट ऑफ द यूनियन के अवसर पर वर्ल्ड बेस्ट हैंडराइटिंग अवॉर्ड से सम्मानित किया जाता है.’ यूएई दूतावास के अधिकारियों द्वारा प्रकृति मल्ला को सम्मानित भी किया गया था.
सैनिक आवासीय महाविद्यालय में पढ़ने वाली में प्रकृति मल्ला बड़ी होनहार स्टूडेंट है. उसकी हैंडराइटिंग का स्टाइल भी बहुत ही अलग है, जो उसकी हैंडराइटिंग को सबसे खूबसूरत बनाता है. वह जिस तरह से लिखती है कि उसका हर अक्षर आपको मोह लेगा.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रकृति मल्ला किस तरह से लेख लिख रही हैं. वह हर अक्षर को बड़े ही सधे हुए अंजाम में और बड़े ही सुंदर ढंग से लिखित हुई दिखती है. यकीनन प्रकृति मल्ला की हैंडराइटिंग बहुत सुंदर है. यह कहना गलत नहीं होगा कि उसकी हैंडराइटिंग को देखकर ‘कंप्यूटर’ भी शरमा जाए!