
वीणा श्रीवास्तव के काव्य संग्रह “चोंच भर बादल” का लोकार्पण
रांची जिला स्कूल मैदान में चल रहे राष्ट्रीय पुस्तक मेले के दौरान आज वीणा श्रीवास्तव के काव्य संग्रह चोंच भर बादल का लोकार्पण किया गया। यह कार्यक्रम शब्दकार साहित्यिक समूह और पुस्तक मेला समिति के संयुक्त प्रयास से आयोजित हुआ।