झारखंड के आदिवासियों की ऐतिहासिक मुड़मा जतरा 30 और 31 अक्टूबर को लगने वाला है. इसको लेकर प्रशासन और आयोजन समिति की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. झारखंड की राजधानी रांची से सटे मांडर प्रखंड में मुड़मा में यह आयोजन किया जा रहा है. केंद्रीय राजी पाड़हा सरना प्रार्थना सभा की ओर से शक्ति स्थल खुटा मुड़मा में आयोजित वार्षिक दो दिवसीय ऐतिहासिक मुड़मा जतरा 30 अक्टूबर को शक्ति स्थल स्थित जतरा खूंटा की सरगुजा फूल से और सरना धार्मिक अनुष्ठान के साथ पाहन पुजार के द्वारा पूजा के साथ जतरा का शुभारंभ किया जाएगा.
बाबूलाल मरांडी करेंगे जतरा का शुभारंभ
इस संबंध में सरना धर्म गुरु बंधन तिग्गा ने बताया कि जतरा के शुभारंभ में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शिरकत करेंगे. साथ ही उद्घाटना और समापन समारोह में कई मंत्री, सांसद, विधायक और एवं अन्य राज्यों के धर्मगुरुओं का आगमन होगा.
प्रशासन की तैयारी पूरी
जिला और स्थानीय प्रशासन जतरा में पूरी तरह दर्शनार्थियों और जतरा देखने आए लोगों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर सजग है. पूरा मेला क्षेत्र में वाच टावर और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. साथ ही मेला में महिला-पुरुष पुलिस बल, यातायात पुलिस की तैनाती की जाएगी. इसके साथ ही सैकड़ों सरना स्वयं सेवक दल के लोग बैच पहने जतरा में सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेंगे.
मेला में झूले के साथ कई तरह की दुकानें लगायी जाएगी
इस बार विगत वर्षों से अधिक भीड़ जुटने की संभावना है. वहीं मेला स्थल पर कई मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध होंगे. जिसमें मौत का कुंआ, सर्कस, बिजली चालित झूले, डिस्को राउंड आदि लगाए गए हैं. साथ ही मेला में कृषि उपकरण, मिठाइयों की दुकानें, ढोल, मांदर, नगाड़े, मछली जाल, कंबल दुकानें, चाट फुचके के ठेले, शृंगार सामग्री, ईख, कचरी आदि की दुकानें लगायी जाएंगी. साथ ही मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा.
पदाधिकारियों की भी होगी तैनाती
इस मौके पर मांडर सीओ सह बीडीओ विजय हेमराज खलखो, थाना प्रभारी विनय कुमार यादव, राजी पाड़हा केंद्रीय सरना प्रार्थना सभा भारत के रंथू उरांव, अनिल उरांव, बिहारी उरांव, बिरसा पाहन, कमले किस्पोट्टा, बिरेन उरांव, टी एक्का आदि मेला के सफल संचालन में सक्रिय रहेंगे.