बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सीएम नीतीश कुमार(Nitish Kumar) के एक बयान पर बवाल मच गया है। दरअसल नीतीश कुमार सदन में जातिगत सर्वे की रिपोर्ट पेश कर चर्चा के दौरान अपनी बात रख रहे थे।
उन्होंने रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि राज्य में महिलाओं की साक्षरता दर बढ़ी है। उनके शिक्षित होने पर जनसंख्या नियंत्रित रहेगी। इस बयान को लेकर अब बीजेपी महिला विधायक ने आपत्ति जताई है।
क्या कहा नीतीश कुमार ने
नीतीश कुमार ने कहा कि अगर लड़की पढ़ी लिखी न हो तो जनसंख्या नियंत्रित रहती है, नहीं तो पुरुष शादी के बाद हर रोज…(शारीरिक संबंध) चाहता है। नीतीश कुमार के इस बयान पर जहां कुछ विधायक हंसते नजर आए तो महिला विधायक नाराज नजर आईं।
नीतीश कुमार के इस बयान का एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि नीतीश कुमार द्वारा ये सब बोलते वक्त उनके पीछे बैठे विधायक हंस रहे हैं। हालांकि विपक्ष ने इस बयान पर तगड़ा विरोध दर्ज कराया है। नीतीश के बयान पर बीजेपी नेता तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि अगर सीएम को यही बात कहनी थी तो इसे बेहतर तरीके से कह सकते थे। उन्होंने जो कहा वो बेहद निंदनीय है।
बीजेपी महिला विधायक ने जताई आपत्ति
बीजेपी महिला विधायक निक्की हेम्ब्रम ने आपत्ति जताते हुए कहा कि सीएम का तरीका मर्यादित नहीं था। वो बेहतर तरीके से कह सकते थे। उनकी तरफ से महिलाओं के प्रति सम्मान नजर नहीं आया।
बिहार बीजेपी अध्यक्ष क्या बोले
बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार हमारे साथ थे तो ठीक थे, आरजेडी के साथ जाते ही उन्हें पता नहीं क्या हो गया है। आरजेडी-कांग्रेस ने उन्हें पता नहीं कौन सी दवा पिला दी है कि इस तरह के बयान दे रहे हैं।
तेजस्वी यादव ने क्या कहा
बिहार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के बयान पर कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला जाता है तो गलत है। उनका बयान सेक्स एजुकेशन पर था। अब तो इसकी पढ़ाई स्कूलों में भी होती है। उनका कहने का मतलब आबादी कंट्रोल करने को लेकर थी। लोगों को इसे गलत तरह से नहीं लेना चाहिए।