सिर्फ बारिश का ही पानी पीती है ये चिड़ियां, नदी-झील में नहीं मारती चोंच

दुनियां में हर जीव-जंतु को जिंदा रहने के लिए पानी की जरुरत पड़ती है. खाना और पानी दो ऐसी जरूरतें हैं जो इंसान के अलावा जानवरों के लिए भी बेहद जरुरी है. जब प्यास लगती है तो इंसान किसी भी जगह का पानी पी लेता है.

तब वो ये नहीं सोचता कि उसे कुएं का पानी मिला है या नल का. लेकिन आपको बता दें कि दुनिया में एक ऐसा पक्षी है जिसे सिर्फ और सिर्फ बारिश का ही पानी पीने की आदत है. वो इसके अलावा किसी भी जगह का पानी नहीं पीता.

जिस पक्षी के बारे में हम बात कर रहे हैं, वो अगर बेहद प्यासा है और आपने उसे कटोरे में भरकर पानी दे दिया, वो तब भी उसे नहीं पियेगा. वो प्यास से अपनी जान दे देना पसंद करेगा लेकिन पानी में अपनी चोंच डुबाएगा भी नहीं. ऐसा नहीं है कि ये पक्षी इंसानों द्वारा ऑफर पानी को ही मना करता है, अगर इसे प्यास लगी है और इसके सामने एक झील भी नजर आ जाए, ये तब भी पानी नहीं पियेगा. अपनी प्यास बुझाने के लिए ये सिर्फ बारिश के पानी का ही इस्तेमाल करता है.

See also  Top 10 Cherry Blossom Destinations Across the Globe

पानी के मामले में अति स्वाभिमानी
हम बात कर रहे हैं चातक नाम के पक्षी की. ये चिड़ियां पानी के मामले में काफी स्वाभिमानी है. ये अपनी जान दे देगी लेकिन बारिश के अलावा किसी दूसरे जल स्त्रोत का पानी नहीं पीती. सालभर ये आसमान की तरफ ही नजर गड़ाए रहती है. ये किसी और तरह का जल नहीं पीती. अगर इसे इतनी प्यास है कि इसकी जान चली जाएगी, तब भी ये मौत को चुनती है.

बारिश के पानी में भी है चॉइस
अब चूंकि ये चिड़ियां सिर्फ बारिश का पानी पीती है तो आप सोच रहे होंगे कि जब जब बारिश होती है इसे पानी मिल जाता होगा. लेकिन ऐसा नहीं है. बारिश में भी ये चिड़ियां सिर्फ स्वाति नक्षत्र के बारिश का ही पानी पीती है. चातक पक्षी भारत के उत्तराखंड में पाया जाता है. इसके अलावा ये साउथ अफ्रीका में देखा गया है. इसे भारत में कई नाम से जाना जाता है. कुछ इसे मघवा कहते हैं तो कुछ पपिया.

See also  नेपाल में भूकंप: कई मकान जमींदोज, अब तक करीब 70 की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 most Expensive cities in the World धरती आबा बिरसा मुंडा के कथन