झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस्तीफा दे दिया है। अगले सीएम के रूप में चम्पई सोरेन का नाम प्रस्तावित किया गया है।
कथित जमीन घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े केस में हेमंत सोरेन पर एक्शन हुआ है। इससे पहले ईडी की टीम ने हेमंत सोरेन को 10बार समन जारी किया था। जिसमें उनसे पहले भी कई घंटों तक पूछताछ हुई थी।
रांची में सीएम आवास पर हेमंत सोरेन से ईडी अधिकारियों ने पूछताछ की। इसके बाद वो इस्तीफा देने राजभवन पहुंचे। बता दें कि रांची में राजभवन, सीएम आवास और प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय के 100 मीटर दायरे में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है। जिससे भीड़ नहीं जुट सके।