
लोहरदगा में कुड़मियों के एसटी मांग के विरोध में आदिवासियों ने निकाला आक्रोश मार्च
आदिवासी छात्र संघ के नेतृत्व में विभिन्न आदिवासी सामाजिक संगठनों ने कुड़मी समुदाय के अनुसूचित जनजाति (एसटी) कोटा के मांग के विरोध में सोमवार को जनआक्रोश रैली निकाली. रैली बीएस कॉलेज परिसर से शुरू होकर बरवा टोली चौक, अलका सिनेमा, पावरगंज चौक होते हुए कचहरी मोड़ पहुंची और समाहरणालय मैदान में सभा में परिवर्तित हुई….