‘PM मोदी गारंटी दें, नीतीश पलटेंगे या नहीं’, : तेजस्वी यादव

बिहार की राजनीतिक उठापटक के बीच विधानसभा में बोलते हुए तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्ष में आने का अफसोस नहीं है.

17 महीनों में देश की किसी सरकार ने नहीं किया, वो हमने कर दिया. तेजस्वी यादव ने कहा कि सबसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 9वीं बार सीएम पद पर शपथ लेने पर बधाई. एक ही टर्म में तीन बार शपथ लेने का रिकॉर्ड नीतीश कुमार ने बनाया है. उन्होंने नीतीश कुमार पर कहा कि आपने कहा कि मन नहीं लग रहा है, अरे हम नाचने-गाने के लिए नहीं आए थे ना.

मुख्यमंत्री जी कैकेयी कौन है उसको पहचानिए: तेजस्वी

विधानसभा में बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, ‘नीतीश जी दशरथ के समान गार्जियन हैं. कई बार सीएम ने कहा कि मेरे बेटे जैसा हो. एक बात समझना होगा, कई बार कहा कि यही आगे बढ़ेगा, लेकिन इनकी मजबूरी रही होगी कि वनवास भेज दिए. लेकिन, हम वनवास में नहीं आए हैं. अब हम जनता के बीच में जाएंगे. दशरथ तो नहीं चाहते थे कि राम वनवास जाएं, लेकिन कैकेयी जरूर चाहती थीं कि राम वनवास जाएं. मुख्यमंत्री जी कैकेयी कौन है उसको पहचानिए.’

See also  Is "Sarna Dharma Code" become irrelevant on Assembly Election?

PM मोदी गारंटी दें, नीतीश पलटेंगे या नहीं: तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा, ‘आपने कहा था कि मर जाएंगे, मिट जाएंगे. आपने कहा था कि आपका एक ही लक्ष्य है कि देश के विपक्ष को लामबंद कर के तानाशाह को हटाना है. बिहार की जनता समझना चाहती कि आप कभी इधर रहते हैं, कभी उधर रहते हैं, ऐसा क्या हो गया. मोदी जी गारंटी लेंगे क्या कि ये फिर से पलटेंगे कि नहीं पलटेंगें?’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 most Expensive cities in the World धरती आबा बिरसा मुंडा के कथन