उत्तर प्रदेश: BHU में गन प्वाइंट पर छात्रा के साथ छेड़खानी, उतारे कपड़े, सड़क पर उतरे छात्र

उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित आईआईटी बीएचयू (IIT BHU) में दोस्त संग घूम रही छात्रा के साथ छेड़खानी के बाद सैकड़ों छात्र गुस्से में है। घटना के विरोध में छात्र बैनर और पोस्टर लेकर राजपूताना हॉस्टल पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करने लगे।

छात्र कैंपस के अंदर छात्राओं की सुरक्षा को लेकर मांग कर रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि बवाल बढ़ सकता है। दरअसल, आए दिन कैंपस में छात्राओं के साथ इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं। इसी बात को लेकर छात्र-छात्राओं में आक्रोश है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, कैंपस के अंदर छात्राओं के साथ लगातार छेड़खानी के मामले सामने आ रहे हैं। बुधवार की रात भी एक छात्रा के साथ छेड़खानी की गई। इसके बाद कैंपस का माहौल गर्माने लगा। जानकारी के अनुसार, आईआईटी बीएचयू कैंपस में दोस्त के साथ घूम रही छात्रा का शोषण किया गया। उसके कपड़े उतारे, किस किया और उसका वीडियो भी बनाया गया। छात्रा कैंपस के हॉस्टल में ही रहती है। खाना खाने के बाद वह टहलने गई थी। तभी बुलेट पर तीन लड़के आए और बंदूक की नोंक पर उसका शोषण किया। उन्होंने उसके दोस्त की पिटाई भी की।

See also  इस उम्र के बाद महिलाओं को नहीं होते पीरियड्स

आए दिन होती रहती हैं ऐसी घटनाएं

आए दिन इस तरह की घटनाएं होती हैं। आउटसाइडर्स आईआईटी कैंपस में घुस जाते हैं और छात्र-छात्राओं को परेशान करते हैं। वे हॉस्टल में रहने वाले छात्र-छात्राओं को भी परेशान करते हैं। छात्रों की डिमांड है कि आईआईटी कैंपस के अंदर सिक्योरिटी बढ़ा दी जाए। आउटसाइडर्स को बिना किसी कारण कैंपस के अंदर प्रवेश ना दिया जाए। बाहरी तत्व कैंपस के अंदर आकर नशा करते हैं और छात्राओं के साथ छेड़खानी करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 most Expensive cities in the World धरती आबा बिरसा मुंडा के कथन