बिहार की सियासत में 26 जनवरी से फिर हलचल तेज हो गई. कहा जा रहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर पाला बदलने वाले हैं. दावा है कि वो जल्द ही लालू यादव की RJD का साथ छोड़कर BJP के साथ गठबंधन करने वाले हैं. इस बीच हर पार्टी की तरफ से बयान आ रहे हैं. शनिवार को सुबह-सुबह एक बयान RJD खेमे से आया.
इंडिया टुडे से जुड़े सुजीत झा की रिपोर्ट के मुताबिक RJD नेता और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि वो बिहार में आसानी से तख्तापलट नहीं होने देंगे और इतनी आसानी से दोबारा ताजपोशी नहीं होने देंगे. कहा ये भी जा रहा है कि RJD किसी दलित चेहरे को सीएम पद के लिए आगे कर सकती है.
इससे पहले RJD उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने बताया था कि नीतीश कुमार उनकी पार्टी को कोई जवाब नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा ‘कल नीतीश कुमार से मिलने का समय मांगा, लेकिन अभी तक नहीं समय मिला है… नीतीश कुमार इतिहास में किस तरह से नाम दर्ज करवाएंगे.’
इंडिया टुडे के मुताबिक नीतीश के पाला बदलने की खबरों के बीच RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने उन्हें करीब 5 बार फोन किया, लेकिन नीतीश ने लालू का फोन नहीं उठाया.
वहीं, जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि जेडीयू पूरी तरह से यूनाइटेड है. और पार्टी के सभी विधायक एकजुट हैं. तेजस्वी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि JDU की तरफ से कोई बयान नहीं दिया गया है, इसका मतलब है कि उनके (RJD के) मन में ही चोर है.
JDU सांसद सुनील कुमार पिंटू ने सियासी हलचल पर कहा कि पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की जोड़ी बिहार के विकास के लिए जरूरी है. नीतीश कुमार को आरजेडी के साथ काम करने की आजादी नहीं थी. इसलिए वो बीजेपी के साथ आ रहे हैं. पिंटू के मुताबिक इस बार गठबंधन स्थाई होगा.
इधर, BJP ने आज एक बैठक बुलाई है. बताया जाता है कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों के साथ-साथ बिहार के मौजूदा राजनीतिक हालात पर भी इसमें चर्चा की जाएगी. बिहार BJP के प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा, ‘बिहार को लेकर एक बैठक हो रही है, जिसमें सभी पदाधिकारी, सभी विधायक, सांसद आएंगे और आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी… ’