जानिए कौन हैं रॉबिन मिंज, जिन्हें गुजरात टाइटंस ने 3.60 करोड़ में खरीदा

आईपीएल 2024 में झारखंड के क्रिकेटर रॉबिन मिंज धमाल मचाएंगे. रॉबिन मिंज झारखंड के पहले आदिवासी क्रिकेटर हैं, जो आईपीएल में खेलते दिखेंगे. गुजरात टाइटंस की टीम ने आईपीएल 2024 ऑक्शन में मोटी रकम खर्च कर रॉबिन मिंज को अपनी टीम में शामिल किया है. रॉबिन मिंज को गुजरात टाइटंस ने 3.60 करोड़ में खरीदा. रॉबिन मिंज को खरीदने के लिए टीमों के लिए रोचक जंग देखने को मिली, मगर गुजरात टाइटंस ने इस खिलाड़ी को अपने नाम किया.

कौन हैं रोबिन मिंज

रांची से 15 किलोमीटर दूर नामकुम के रहने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन मिंज टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को अपना आदर्श मानते हैं. रॉबिन मिंज झारखंड के पहले आदिवासी क्रिकेटर हैं, जो आईपीएल में अपना जलवा दिखाएंगे. इस वक्त वो झारखंड क्रिकेट टीम के अंडर-23 टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज हिस्सा हैं.

फौजी के बेटे हैं रॉबिन मिंज

बता दें कि रॉबिन 8 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रहे हैं. बचपन से ही क्रिकेट खेलने का जुनून था. इस जुनून को नोटिस किया उनके फैजी पिता ने क्रिकेट एकेडमी में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया. रॉबिन ने पिता की बात मान एडमिशन ले लिया और वहीं से क्रिकेट का सफर शुरू हो गया.

See also  भगत सिंह से पहले बिरसा मुंडा का रातोंरात कर दिया था अंतिम संस्कार

रॉबिन के परिवार में माता-पिता के साथ दो बहनें भी हैं. जो फिलहाल पढ़ाई कर रही हैं. रॉबिन के पिता जब आर्मी में थे तब मां एकेडमी में मुझे क्रिकेट के लिए ले जाया करती थी. रॉबिन ने नामकुम के डीएवी से दसवीं तक की पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने अपना पूरा समय क्रिकेट को दे दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 most Expensive cities in the World धरती आबा बिरसा मुंडा के कथन