ABVP हंटरगंज नगर इकाई का पुनर्गठन, राजीव कुमार बने नगर मंत्री

चतरा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की हंटरगंज नगर इकाई का पुनर्गठन कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत विभाग संगठन मंत्री विक्रम सिंह राठौर और जिला संयोजक मुन्ना यादव ने स्वामी विवेकानंद व मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर की।

इस अवसर पर हजारीबाग विभाग संगठन मंत्री विक्रम सिंह राठौड़ ने विद्यार्थियों को एबीवीपी की गतिविधियों, आयामों और उद्देश्यों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपनी स्थापना से ही छात्र हित और समाज सेवा के साथ राष्ट्रीय पुनर्निर्माण की दिशा में कार्यरत है।

जिला संयोजक मुन्ना यदुवंशी ने बताया कि चतरा जिले में सत्र 2025-26 के लिए नगर एवं परिसर कार्यकारिणी गठन की प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में हंटरगंज नगर इकाई का पुनर्गठन किया गया, जिसमें राजीव कुमार को नगर मंत्री नियुक्त किया गया।

नवगठित नगर इकाई के पदाधिकारी:

  • नगर सहमंत्री: अमित कुमार, गुड्डू कुमार, नीतीश कुमार, सुप्रिया कुमारी
  • नगर SFS संयोजक: प्रेम कुमार
  • SFD संयोजक: अंकुश कुमार
  • राष्ट्रीय कला मंच संयोजक: विवेक कुमार
  • खेलो भारत संयोजक: दीपक सिंह
  • थिंक इंडिया संयोजक: ओवलेश कुमार
  • सोशल मीडिया प्रभारी: दिव्यांशु राज
  • मीडिया प्रभारी: संजीत कुमार
  • कार्यकारिणी सदस्य: कृष्ण कुमार
See also  आदिवासियों की जमीन लूट में राज्य सरकार का मौन समर्थन : अलेस्टेयर बोदरा

इस मौके पर प्रभाकर सिंह, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य स्नेहलता कुमारी, सरदार समरजीत, सौरभ कुमार, मयंक सिंह, सरदार गुरमीत सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 most Expensive cities in the World धरती आबा बिरसा मुंडा के कथन