T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के सामने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को जीतने की चुनौती रहेगी। पिछले साल वनडे विश्व कप में यह टीम फाइनल में जाकर हार गई थी। ऐसे में आगामी विश्व कप (T20 World Cup 2024) में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली इस टीम से उम्मीद होगी कि वह कप जीतकर लाएं।
आगामी टूर्नामेंट के लिए भारत के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है! आइए देखें किन खिलाड़ियों को इसमें जगह दी गई है।
T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान
अमेरिका और वेस्टइंडीज में 1 जून से टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) की शुरुआत हो रही है। 20 टीमें इस टूर्नामेंट में पहली बार भाग लेकर इसे और भी रोमांचक बनाएंगी। प्रत्येक टीमों को 4-4 के ग्रुप में बांटा गया है। टीम इंडिया ग्रुप ए में मौजूद है, जिसमें आयरलैंड, यूएसए, कनाडा और पाकिस्तान मौजूद है। पहला मैच उनका आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को होगा। वहीं पाकिस्तान के साथ वह 9 जून को भिड़ेगी। बीते दिन आगामी वर्ल्ड कप को देखते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी।
हार्दिक पांड्या को नहीं मिली टीम में जगह
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के लिए पिछला कुछ वक्त अच्छा नहीं गुजरा है। पिछले साल वह आईसीसी वनडे विश्व कप के दौरान चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। इसके बाद आईपीएल 2024 से उन्होंने पेशेवर क्रिकेट में वापसी की। हालांकि इस सीजन उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। अबतक कुल 8 मैचों में 151 रन बनाने के अलावा हार्दिक केवल 4 विकेट ले पाने में सफल रहे हैं। यही वजह है कि हरभजन सिंह ने अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड में इस 30 वर्षीय ऑलराउंडर के स्थान पर शिवम दुबे को मौका दिया है।
मयंक यादव को मिला शानदार प्रदर्शन का इनाम
आईपीएल 2024 के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा गेंदबाज मयंक यादव ने तहलका मचा दिया। उन्होंने टूर्नामेंट की सबसे तेज गेंद (156.7 kmph) भी फेंकी। तमाम क्रिकेट विशेषज्ञ टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में उन्हें खिलाने की मांग कर रहे है। हरभजन सिंह ने उनकी प्रतिभा को देखते हुए अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड में इस युवा को मौका दिया। साथ ही उन्होंने आवेश खान, संजू सैमसन व युजवेंद्र चहल को भी स्क्वॉड का हिस्सा बनाया।
हरभजन सिंह का T20 World Cup 2024 स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवीन्द्र जडेजा, युजवेन्द्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और मयंक यादव।