साउथ के चर्चित स्टार चियान विक्रम की अपकमिंग फिल्म ‘थंगालान’ का धांसू टीजर आज रिलीज हो गया है। इस फिल्म के टीजर में चियान विक्रम का खूंखार रूप देखने को मिला है। फिल्म के टीजर वीडियो में चियान विक्रम अपने हाथों से जहरीले किंग कोबरा के दो टुकड़े करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
आपने अब तक ‘पुष्पा’ में लाल चंदन की तस्करी और केजीएफ में कोयला खदान पर जबरदस्त कहानी देखी, अब इस मूवी में दिखाई जाएगी कोलार गोल्ड फील्ड्स की कहानी, जोकि सच्ची घटना पर आधारित है। 15 सेकेंड के इस वीडियो में बिना डायलॉग के ही विक्रम को देख सिहर जाएंगे आप।
यह फिल्म अगले साल यानी 26 जनवरी 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म पोन्नियिन सेलवन 2 की सफलता के बाद एक बार फिर एक्टर चियान विक्रम पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। चियान विक्रम फिल्म में एक आदिवासी योद्धा का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म को पा रंजीत ने डायरेक्ट किया है इस फिल्म में विक्रम का एक अलग अंदाज देखने को मिलेगा। वहीं आज इस फिल्म के टीजर से चियान विक्रम का अवतार रिवील कर दिया गया है। जिसको देखने के बाद अब फैंस को फिल्म देखने का इंतजार है। हालांकि एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए फिल्म का ट्रेलर आना अभी बाकी है।
इस फिल्म में पार्वती थिरुवोथु, पसुपति, डैनियल कैल्टागिरोन और अन्य भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। ‘थंगालान’ भारत में ब्रिटिश शासन के दौरान कोलार गोल्ड फील्ड्स की एक सच्ची कहानी पर आधारित है। यह फिल्म तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी।